भाजपा को लगा बड़ा झटका: चुनाव से पहले भाजपा नेता हो रहे सपा में शामिल
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ने वाले नेताओं के बीच सपा में शामिल होने की होड़ सी मच गई है.
14 जनवरी को योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने धर्म सिंह सैनी और 6 अन्य विधायकों के साथ सपा का दामन थाम लिया हैं.
हालांकि, इस दौरान बीजेपी की योगी सरकार में वन एवं पार्यावरण मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले विधायक दारा सिंह सपा में शामिल नहीं हुए.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि 16 जनवरी को दारा सिंह सपा में शामिल हो जाएंगे.
आपको बता दे भाजपा विधायक दारा सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर पिछड़ों, दलितों, वंचितों, किसानों
और बेरोजगारों की उपेक्षा का आरोप लगाकर उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हैं. उम्मीद है जल्द ही वह सपा पार्टी में नज़र आयेंगे.
वहीं यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि, रणनीति के अनुसार दारा सिंह चौहान 16 जनवरी को सपा में शामिल होंगे और हर दिन कोई न कोई नेता भाजपा से सपा में शामिल होगा.
भाजपा का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले चर्चित नामों में स्वामी प्रसाद मौर्य, भगवती सागर, रोशनलाल वर्मा, विनय शाक्य, अवतार सिंह भड़ाना और दारा सिंह चौहान के साथ अन्य मौजूद है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News